अपना शहरचेतक टाइम्स

राजगढ़ – भागवत कथा समापन अवसर पर चारभुजा युवा मंच ने निकाली विशाल धर्मयात्रा, हजारों लोगो का उमड़ा हुजुम, जानिये इस वर्ष भागवत समापन धर्मयात्रा में क्या रहा खास, कैसा रहा आयोंजन…

Spread the love

राजगढ़। नगर के 13 मंदिरों में एक साथ आज श्रीमद् भागवत कथा का आज समापन हुआ। समापन अवसर पर चारभुजा युवा मंच द्वारा ऐतिहासीक धर्मयात्रा निकाली गई। यात्रा में हजारों लोगो का हुजुम उमड़ पड़ा। मुख्य आकर्षण का केन्द्र रही कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाली धारावाहीक शक्ती की अभिनेत्री कामया पंजाबी की एक झलक पाने के लिए लोग आतुर दिखाई दिए। वहीं गुजरात के प्रसिद्ध गायक विक्रम चौहान के गानों पर लोग खुब थीरके। धर्मयात्रा दोपहर लगभग 3 बजे नगर के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर से प्रारंभ हुई जो नगर के प्रमुख मार्गो से होकर पुनः माताजी मंदिर पर पहुंचा जहां धर्मयात्रा  समापन हुआ। धर्मयात्रा में सबसे आगे धर्म ध्वजा लेकर युवक चल रहे थे। जिसके पिछे दो ऊँट एवं चार घुड़सवार निकले। यात्रा में नरसिंह अवतार की झांकी, भोलेनाथ की वेषभुषा में नृत्य कर रहें कलाकार, महाशक्ती वेषभुषा में नृत्य, राधा कृष्ण की वेषभुषा में नृत्य करने वाले, ढोल, तोश, राज दरबार बैंड, जुनियर शशी कपुर, उज्जैन के प्रसिद्ध गणेश बैंड आदी निकले। जिन्हें देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी।

बाल गोपाल की निकली पालकी, ज्योतिषाचार्य भारद्वाज के नागरिकों ने किये चरण वंदन – धर्मयात्रा में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला। धर्मयात्रा में बाल गोपाल की पालकी उठाएं भक्त भी निकले जिनके आगे कुछ भक्त रास्ता साफ करते जा रहे थे। पालकी उठाएं हुए सभी बोल गोविंदा बोल बोल के जयकारें लगाते जा रहे थे। वहीं धर्मयात्रा में पांच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर के ज्योतिषाचार्य श्री पुरूषोत्तमजी भारद्वाज पैदल चल रहें थे। जिनके साथ युवाओं की टोली निकली जो जय गुरूदेव के जयघोष लगाते हुए चल रहें थे। नगर की सभी धार्मीक, सामाजिक एवं राजनितिक मंचों द्वारा श्री भारद्वाज के चरण वंदन कर उनका सम्मान किया गया। श्री गणपति अंबिका युवा मंच के अध्यक्ष वैभव शर्मा, गोपाल सोनी मित्र मण्डल के गोपाल सोनी, कुम्भकार राष्ट्रिय विकास परिषद के राष्ट्रिय अध्यक्ष खेमचंद प्रजापति, जिला अध्यक्ष रमेशचन्द्र मेवालाल, तहसील अध्यक्ष मोहन प्रजापति एवं नगर परिषद राजगढ़ की और से एसडीएम एसएल सिंगाड़े द्वारा साल श्रीफल भेंट कर सम्मानीत किया। वहीं श्री भारद्वाज के साथ चल रहें चारभुजा युवा मंच के अध्यक्ष दारासिंह चौहान का नगर की सभी संस्थाओं द्वारा सम्मान किया गया। वही धर्मयात्रा में चारभुजा युवा मंच के नवीन बानिया, मनमोहन मकवाना, गोपाल माहेश्वरी, मनोज माहेश्वरी, मुकेश माहेश्वरी, सुजित ठाकुर, सौरभ गर्ग, पप्पू शर्मा, ओमप्रकाश परमार, घनश्याम सोलंकी, गणेशलाल शर्मा, विपिन पांडे आदि सक्रिय रहें। 

कामया पंजाबी की एक झलक के लिए दिखे आतुर, गायक विक्रम चौहान ने खुब नचाया – चारभुजा युवा मंच द्वारा निकाली धर्मयात्रा में नगर में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहीं कामया पंजाबी को देखने लोग आतुर दिखाई दिए। कामया पंजाबी के साथ नगर के सामाजीक कार्यकर्ता गोविंद पाटिदार मौजुद थे जो लोगो का अभिवादन स्विकार रहें थे एवं अभिनेत्री कामया को नगर की जनता से रूबरू करवा रहें थे। वहीं पिछे चल रहें प्रसिद्ध गुजराती गायक विक्रम चैहान ने अपने गानों पर लोगो को खुब नचाया। चौहान के गानों पर थिरकने वालों का हुजुम उमड़ पड़ा। वहीं गोपाल सोनी मित्र मण्डल की मंच पर गायक चैहान ने अपनी प्रस्तुती दी तो चैहान के चाहने वालों की भीड़ लग गई। वहीं धर्मयात्रा में जुनीयर शशी कपुर भी लोगो का अभीवाद स्विकारते हुए चल रहें थे। जिन पर लोगो ने खुब पुष्पवर्षा की।

पुलिस प्रशासन रहा सक्रिय – धर्मयात्रा को लेकर नगर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये। नगर के प्रमुख मार्गो चौहान पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया था। वहीं राजगढ़ थाना प्रभारी शिवराम जाट अपने पुलिस बल के साथ धर्मयात्रा में लगातार भ्रमण कर रहें थे। वहीं सरदारपुर एसडीएम एसएल सिंगाड़े, नायब तहसीलदार प्रकाश परिहार भी धर्मयात्रा में मौजुद थे। इधर पुलिस बल तैनात होने के बावजुद भी जेब कतरे अपनी कला दिखा गए। धर्मयात्रा जब गणपति अम्बिका द्वारा पहुंची तो एक युवक के जेब से जेब कतरों ने लगभग 6 हजार 700 रूपयें निकाल लिये।

इन्होने किया स्वागत- गणपित अंबिका चौक पर गोपाल सोनी मित्र मंडल के मंच से भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग के साथ जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल, सांसद प्रतिनिधी गोपाल सोनी, धर्मेन्द्र मंडलोई, हुकुमसिंह राजपुत, गणपति अंबिका युवा मंच एंव महिला मंच, बस स्टैड पर बस एजेंट एशोसियन, नगर कांग्रेस कमेंटी एंव सद्भावना मंच के द्वारा पुर्व विधायक प्रताप ग्रेवाल, भंवरसिंह बारोड, रघुनंदन शर्मा, इंदौर -अहमदाबाद मार्ग पर रोटरी क्लब, क्षत्रिय राजपुत समाज, सांवरिया फ्रेन्डस ग्रुप, वैष्णव ब्राहम्ण समाज, क्षत्रिय सिर्वी समाज, मारवाडा प्रजापत समाज, गुरूराज  विद्या सहकारी बैक,अखिल भारतीय आदिवासी विकास प्रभाग, अमजद खाॅन मित्र मंडल, पुराना बस स्टैड पर अमजद खाॅन मित्र मंडल, लालबाई फुलबाई माता मंदिर, हसंता – खेलता मित्र मंडल, नगर परिषद, वाल्मिकी समाज, श्रीराम मित्र मडल, क्षत्रिय राठौर नवयुवक परिषद, श्री जय अंबे भजन मंडल, गुजराती सेन समाज, रामकृष्ण मित्र मंडल, मैन चैपाटी पर भाजपा के मंच से सांसद सावित्री ठाकुर, विधायक प्रतिनिधी जमना भुरिया, सांसद प्रतिनिधी गोपाल सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नवीन बानिया, राजेन्द्र गर्ग, धर्मेन्द्र मंडलोई, प्रफुल्ल रावल, ज्ञानेन्द्र जैन तीन बत्ती चौराहा पर मुस्लिम पंच कमेटी, शिंवाश परिवार, हुसैन जा निसार कमेटी, गुरू फ्रेन्डस ग्रुप, श्रीराम आसरे मित्र मंडल, शनि शीतला माता मंदिर, जय भोले मित्र मंडल के मंच से अंतिम ठाकुर,मोतिसिंह राठौर,धर्मेन्द्र  बागडिया,राज राजेश्वरी मित्र मंडल मंच सुरेश तांतेड, लाला शर्मा, प्रवीण दिघे आदि ने श्री कृष्ण बम बम रथ में विराजे कथा पुराणीयो का स्वागत -सम्मान  किया।

इन्होने किया प्रसादी का वितरण – कांट्रेक्टर एशोसियन के द्वारा सभी श्रद्धालुओ को भोजन करवाया गया तो बस स्टैड पर प्रिस गुप द्वारा पोहे, कैलाश समाज कल्याण व गौरक्षा समिती के द्वारा नमकीन छांछ, पुराना बस स्टैड पर राजपुत युवा विकास मंच ने पानी के पाउच, तीन बत्ती चौराहे पर शिंवाश परिवार द्वारा पानी की व्यवस्था, चबुतरा चौक पर जय भोले मित्र मंडल द्वारा पाॅच क्विटंल नुगदी का वितरण किया गया तो लाल दरवाजा पर युवा मांझाी कहार समाज एंव संगठन फरियाली खिचडी एंव चाय का वितरण किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य झलकियां – प्रतिवर्ष भागवत समापन के अवसर पर चारभुजा युवा मंच द्वारा निकाली जाने वाली धर्मयात्रा का यह 30 वा वर्ष था।
धर्मयात्रा में इस वर्ष हजारों लोगो का हुजुम उमड़ा।
इस बार भी मुख्य सेलिब्रिटी के साथ नगर के सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद पाटिदार नजर आयें।
इतनी बड़ी विशाल धर्मयात्रा में क्षेत्रिय विधायक वेलसिंह भूरिया का मौजुद ना हों जन चर्चा का विषय रहा।
इस बार भी गुजराती गायक विक्रम चौहान के प्रतिलोगो का उत्साह चरम पर रहा।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button