अपना शहरचेतक टाइम्स

सरदारपुर – नगर पंचायत के नेता प्रतिपक्ष व नगर कांग्रेस अध्यक्ष ने जनसुनवाई में दिया आवेदन, कहा – नगर पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की हो निष्पक्ष जांच…

Spread the love

सरदारपुर। नगर पंचायत के पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेश भाभर, नगर कांग्रेस अध्यक्ष बलराम यादव एवं अन्य नागरिको ने मंगलवार को जनसुनवाई मे जिला कलेक्टर को आवेदन देकर नगर पंचायत सरदारपुर मे व्याप्त भ्रष्टाचार एवं कार्यो मे की गई अनियमितताओ को लेकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। आवेदन मे बताया गया है कि नगर पंचायत सरदारपुर की अध्यक्षा श्रीमती रोमा धर्मेन्द्र मण्डलोई के कार्यकाल के वित्तीय वर्ष 2013-14, 2014-15, 2015-16 मे क्रय की गई पेयजल, स्वच्छता, जल प्रदाय, विद्युत, स्वच्छता सामग्री मे भारी अनियमितता एवं भ्रष्टाचार किया गया है। जिसकी जानकारी सुचना के अधिकार नियम के तहत बलराम यादव एवं पार्षद पद के अधिकार के तहत महेश भाभर द्वारा मांगी गई थी लेकिन अध्यक्ष श्रीमती रोमा धर्मेन्द्र मण्डलोई के दबाव मे आकर सीएमओ द्वारा जानकारी नही दी गई। जिसके बाद बलराम यादव द्वारा डुडा कार्यालय धार एवं नगरीय प्रशासन विभाग इन्दौर मे भी अपील की गई लेकिन किसी भी प्रकार की जानकारी वहा से भी प्राप्त नही हुई। नेता प्रतिपक्ष द्वारा दिनांक 21.07.2016 को मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना की जानकारी चाही गई थी लेकिन जानकारी देने के लिये मुख्य नगर पंचायत अधिकारी द्वारा 5000 रूपये जमा करवाने का पत्र दिनांक 29.07.2016 को दिया गया जबकि पार्षद को यह जानाकरी निःषुल्क मिलती है।
मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना जिसकी लागत लगभग 5 करोड रूपये है उक्त योजना में स्टीमेट अनुसार कार्य नही किया जाकर नियमो को दरकिनार करते हुए भ्रष्टाचार युक्त कार्य किया जा रहा है। पंचमुखी चैराहे से उत्कृष्ट विद्यालय तक मुख्यमंत्री आदर्श सड़क जिसकी लागत 113 लाख रूपये है उसका निर्माण भी गुणवत्ता विहीन एवं अनियमितता में किया गया है। और आदर्श सड़क कई जगहो से जर्जर हो गई है। आवेदन देते समय अंसार खान, पूर्व पार्षद अनिल गोखले, पूर्व पार्षद प्रतिनिधी कैलाश यादव, बबलु सोनेर, मुकेश मौर्या, दीपेश गर्ग, कृष्णा यादव, विष्णु चौधरी, नरेन्द्र पारगी आदि उपस्थित थे।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button