चेतक टाइम्सप्रशासनिक

सरदारपुर – पीएम आवास नही बनाने वाले हितग्राहियो पर जनपद सीईओ ने दिए एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश

Spread the love

सरदारपुर। जनपद पंचायत सरदारपुर की ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीणद्ध का निरन्तर क्रियान्वयन करते हुए प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध लगभग 86 प्रतिशत लक्ष्य पुर्ति की जाकर जरूरतमंद पात्र हितग्राहीयों के आवास निर्माण का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। किंतु ग्राम पंचायत अमझेरा के हितग्राही मोहन मांगीलाल, माछलिया के हितग्राही बाबु मानसिंह, गुमानपुरा के हितग्राही नाहरसिंह पिदु, टाण्डाखेडा दसई के हितग्राही अंबाराम सोमा, ग्राम पंचायत भरावदा की हितग्राही श्यामुबाई गोविंद, राधाबाई प्रकाश एवं बालोदा के हितग्राहीयों सहित कुल 17 हितग्राही जिनकी पात्रता उपरांत आवास स्वीकृत किये गए है फिर भी उनके द्वारा आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नही किया जा रहा या प्रारंभ उपरांत पूर्ण नही किया जा रहा है।  इनके विरूद्ध नजदीकी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने एवं आवास निर्माण हेतु किश्तों के रूप में दी गई राशि की वसुली म0प्र0 भू.राजस्व बकाया की भाेति करने के निर्देश जनपद सीईओ केके उके द्वारा प्रदान किये गए।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button