चेतक टाइम्सदेश

आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे भारत रत्न अटलजी, शाम 4 बजे स्मृति स्थल पर किया जाएगा अंतिम संस्कार

Spread the love

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 93 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे 11 जून से एम्स में भर्ती थे। कल शाम 5 बजकर 5 मिनट पर एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली। अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद देशभर में 7 दिन के राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया गया है। उधर यूपी, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली, मध्य प्रदेश सरकार ने आज राजकीय अवकाश का ऐलान किया है। इन राज्यों में आज सरकारी दफ्तर और स्कूल बंद रहेंगे। अटल जी के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन लोग सुबह साढ़े सात बजे से साढ़े आठ बजे तक केएम मार्ग पर रखा जाएगा। 9 बजे उनका पार्थिव शरीर बीजेपी मुख्यालय ले जाया जाएगा। 1 बजे उनकी अंतिम यात्रा निकलेगी और शाम 4 बजे स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले एम्स में उनका हालचाल जानने के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्रियों से लेकर कई नेता पहुंचे। एम्स के बाहर समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। गुरुवार शाम को अटल बिहारी वाजपेयी का शव एम्स से उनके घर कृष्ण मेनन मार्ग पर लाया गया जहां उन्हें पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं द्वारा अंतिम श्रद्धांजलि दी गई।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button