चेतक टाइम्ससरदारपुर - विधानसभा

भारतीय किसान संघ ने अनुविभागीय अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, सोयाबीन में वायरस एवं कीट से नष्ट हुई फसल को लेकर पहुंचे किसान

Spread the love

रोहित पटेल,हातोद। सरदारपुर तहसील के भारतीय किसान संघ के लोगों ने सोयाबीन की फसल को लेकर सरदारपुर 40 से 50 लोगों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया एवं ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि सोयाबीन की फसलें नष्ट होने की कगार पर पहुंच गई है। खेतों में येलो मोजेक, लाल मकड़ी, कीट आदि रोगों से फसलें नष्ट होने की कगार पर है एवं  पौधे एवं फलियां सूख रही है तथा पत्ते पीले होकर फसलें खेतों में आड़ी हो रही है। जिससे ग्रामीणों की माने तो कई खेतों में  अफलहन जैसी भी स्थिति है। किसानों का कहना है कि हल्का नंबर 95 के ग्राम मारोल, इडरिया ,केसरपुरा ,खाकेडी ,हल्का नंबर 42 गुमानपुरा ,रतनपुरा , होला तलाई , हल्का नंबर 77  के ग्राम उनडेली, खजूरी, बोदला, हल्का नंबर 84 के ग्राम हातोद, मदद ,केसरपुरा निपानिया व 78 के ग्राम खरेली, रुपारेल, हल्का नंबर 85 के मोरगांव वह ग्राम अहमद, भानगढ़, छडावद आदि क्षेत्रों में वायरस का ज्यादा प्रभाव है। जल्द से जल्द फस लों का सर्वे करवाकर किसानों को बीमा राशि दिलवाई जाए। जिसमें किसान भैरू सिंह, चंद्रसिंह, सोहन पटेल हातोद, रमेश जाट, दरियाव सिंह भूरिया, धन सिंह, कल्याण सिंह दांगी, राजेंद्र सिंह डोडिया, भेरु सिंह, मोहन सिंह डांगी, मुन्ना लाल, विक्रम खीर, मोहन सिंह, दिनेश डांगी, भगवान लाल, रामचंद्र, भगवान सिंह, हरि सिंह, रतन सिंह, मुन्ना सिंह, राधेश्याम जाट, जगदीश पाटीदार हतोद आदि उपस्थित थे।

Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button