चेतक टाइम्ससामाजिक

दसाई – जैन साध्वी के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा किये गए अभद्र व्यव्हार के विरोध में सकल श्रीसंघ ने सौंपा ज्ञापन

Spread the love

नरेन्द्र पँवार,दसाई। विगत दिनो रतलाम के बडावदा नगर मे प्रातः जैन साध्वीजी पैदल विहार कर रहे थे तभी शरारती तत्व ने साध्वीजी के साथ अभ्रद घटना की जिससे सम्पूर्ण जैन समाज मे काफी रोष है। बुधवार की शाम को संकल श्रीसंघ नेराजेन्द्रसूरि ज्ञान मन्दिर से  मौन जूलूस निकालकर पुलिस चौकी पर समाजजनो ने राज्यपाल और प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन चौकी प्रभारी बलवीरसिह यादव को सौंपा। जिसमे घटना के प्रति आक्रोश प्रकट किया और कहॉ कि जैन साधु-साध्वी भगवन्त  भगवान  महावीर के संदेश “जीयो ओर जीने दो” की तर्ज पर अहिंसा का सदेंश जन जन तक पहुॅचाने है और ऐसे मे संतो पर इस तरह की घटना का होना निंदनीय है। समाजजनो ने  साधु -साध्वी  भगवन्त  की विहार के दौरान सूरक्षा की मांग की और आरोपी को कठोरतम सजा दी जावे ताकि भविष्य मे इस तरह की घटना न हो। ज्ञापन का वाचन राकेश नाहर ने किया । संचालन प्रवीण मण्डलेचा ने किया। इस दौरान पर श्रीसंघ अध्यक्ष पारसमल पावेचा, स्थानक श्रीसंघ अध्यक्ष पकंज बुरड, पारस लोढा, विजय मण्डलेचा, मांगीलाल लोढा, मनीष पावेचा, निलेश सियाल, इन्दरमल पिपाडा, दिनेश नाहर, मंगल मेहता, संजय मण्डलेचा, ललीत पिपाडा, सागरमल बम, सिद्वार्थ नाहर, महिला मण्डल अध्यक्ष अनिता पावेचा, पूजा पावेचा, सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे। 


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button