चेतक टाइम्ससरदारपुर - विधानसभा

दसाई – स्वच्छता पर किये जा रहे कार्यो के मूल्यांकन हेतु भोपाल से आई टीम, स्कूलों में किया भ्रमण

Spread the love

दसाई। ग्रामीण स्वच्छता अभियान के तहत गांवों में स्वच्छता पर किये जा रहे कार्यो का मूल्याकंन भी किया जा रहा है। इसी कडी में शुक्रवार कों भोपाल से नगर में स्वच्छता टीम आई जिसमें प्रभारी शुभम विश्वकर्मा के नेतृत्व में समस्त स्कूलों का भ्रमण कर शौचालय क्लास रूम, खेल मैदान सहित सर्वांगीण ग्रामीण स्वच्छता पर सर्वे 2019 कार्य किया। सर्वप्रथम ग्राम पंचायत परिसर मे दल ने कार्यशाला में उपस्थित जन समुदाय से प्रश्नो के माध्यम से स्वच्छता की जानकारी ली। वहीं उनसे जानकारी आनलाई्रन भी की। जहां सरपंच प्रेमाबाई-काशीराम ने भी सर्वेदल को ग्रामीण स्वच्छता की जानकारी दी। कार्यशाला मे उपसरपंच दिनेश पटेल, नारायण पाटीदार, गोविन्द पाटीदार, कैलाश भग्गापिथा, सुरेश पाटीदार सहित अनेक नागरिक उपस्थित थें। बाद में शा कन्या मावि दसाई में प्रधानाध्यापक कैलाशचन्द्र मारू ने टीम को विद्यालय की संपूर्ण स्वच्छता की जानकारी दीं। वहीं शा कन्याउमावि में सत्यनारायण धाकड व राजीव बघेल ने तथा शा कन्या प्रावि में संजय पाटीदार ने सर्वेक्षण दल को अवलोकन करवाया। दल ने समस्त आंगनवाडीयों मे भी जाकर जानकारी ली। इस अवसर पर ग्राम सहायक राकेश भाटी, ब्लाक स्वच्छता समन्वयक कैलाश कन्नोज, नरेन्द्र पंवार सहित अनेक लोग उपस्थित थे। सर्वे के बाद टीम दसाई मे स्वच्छता पर किये कार्य से संतुष्ट दीखाई दी।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button