अपना शहरचेतक टाइम्स
राजगढ़ – नाले में मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
राजगढ़। नगर के भानगढ़ रोड़ पर 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची एवं शव को पीएम हेतु भेजा। जानकारी के अनुसार भानगढ़ रोड़ स्थित शंकरपुरा के नाले में मुलचंद पिता पुरनचंद यादव जाति गवली आयु 45 साल निवासी बस स्टैण्ड धार हाल मुकाम ब्राहम्ण मोहल्ला राजगढ़ का शव मिला। शव मिलने की सूचना मृतक के साले ने पुलिस को दी। मृतक के साले बलराम पिता डोंगरचन्द यादव ने बताया कि उसका जीजा 13 नवम्बर को शाम के 5 बजे घर पर बोलकर गया था की मै हम्माली करने दुकान पर जा रहा हूं । जो रात तक वापस घर नहीं आया। आज सुबह 9 बजे भानगढ रोड शंकरपुरा नाले के किनारे उसका शव मिला। बताया जा रहा है कि अत्यधिक शराब पीने कि वजह से उक्त व्यक्ति मौत हुई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।