

राजगढ़। श्रीराम मंदिर तीर्थ निधि समर्पण अभियान के तहत सोमवार को नगर में कलश यात्रा निकाली गईं। यात्रा के आगे-आगे 101 कलश उठाएं बालिकाएं एवं महिलाएं चल रही थी। वही डिजे पर बज रहे भक्ति गीतों पर भगवाधारी श्रद्धालु भाव-विभौर होकर नृत्य करते नजर आए। जबकी यात्रा मार्ग मे अनेक चौराहों पर हिन्दू समाज के युवाओं द्वारा ढोल की ताल पर नृत्य भी किया गया। यात्रा का अनेकों स्थानों पर स्वागत भी किया गया। यात्रा भानगढ़ रोड़ स्थित श्री तेजाजी मंदिर से प्रारंभ होकर पटेल मार्ग स्थित होली टेकरा, पुराना बस स्टैंड, मैन चौपाटी एवं तीन बत्ती चौराहा होते हुए शेषशायी श्री राधाकृष्ण राजपूत समाज मंदिर पहुंची। यात्रा ने करीब तीन घंटे से अधिक नगर भ्रमण किया। इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा आमजनों को जागरूक करते हुए ऐतिहासिक श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग देने की अपील भी की। कलश यात्रा के समापन अवसर पर 108 बातियों से महाआरती उतारी गई। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के दीपक मकवाना, कृष्णा तेजस्वी, बस्ती संयोजक अल्पेश मुरार एवं मोहल्ला संयोजक हुकुमसिंह रेवर आदि मौजूद थे।