

धार। माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती अंजली पटेल के यहां 05 जनवरी को पेश किया गया जहां से न्यायालय में आरक्षी केन्द्रज गंधवानी के द्वारा अप.क्र. 11/21 में अभियुक्त गोपाल पिता मालसिंह उम्र 25 वर्ष निवासी रोडदा को धारा 25,27 आयुध अधि. 1959 के तहत वीसी के माध्य म से न्याययालय द्वारा 20 जनवरी तक के लिये जेल भेजा। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती नीतिका बामनिया द्वारा बताया गया कि अभियोजन की घटना के अनुसार मुखबिर की सूचना पर थाना गंधवानी क्षेत्र से नाबालिंग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को अवल्दानमान के पास अवैध 12 बोर के कट्टे सहित पकड़ा गया था।