

नरेन्द्र पँवार, दसाई। मध्यप्रदेश शासन के औद्योगिक एवं नीति व निवेश प्रोत्साहन केबिनेट मंत्री तथा बदनावार विधायक राजवर्धनसिह दतीगांव शुक्रवार को नगर में कई कार्य का भूमि पूजन के साथ लोकार्पण करेगे। प्रातः10 बजे कुम्हार पाट पर नल-जल योजना का भूमि पूजन के साथ-साथ रामरामेश्वर मन्दिर पर मागंलिक भवन के लोकार्पण के अलावा टप्पा तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण भी करेगे। कार्यक्रम में छत्तरसिह दरबार सांसद, राजीव यादव भाजपा जिलाध्यक्ष के अलावा विशेष अतिथि कविता पाटीदार प्रदेश महामंत्री भाजपा, मालती मोहन पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष, कमल यादव जिला पंचायत सदस्य, संजय बघेल जिला पंचायत सदस्य, त्रिलोकपाल अध्यक्ष जनपद पंचायत सरदारपुर, जितेन्द्र रघुंवशी मण्डल अध्यक्ष, राजेन्द्र गर्ग पूर्व मण्डल अध्यक्ष, यशोदा पाटीदार जनपद सदस्य, प्रेमाबाई बामनिया सरपंच, दिनेश पटेल उपसरपंच रहेगे। आज सरदारपुर एसडीएम बीएश कलेश दसाई पहुंचे एवं उन्होने भूूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया।