

राजगढ़। क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सांसद छतरसिंह दरबार की फर्जी फेसबुक आईडी की जांच तथा कार्रवाई को लेकर थाने पर जिला पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीएम बीएस कलेश तथा टीआई दिनेश शर्मा को ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया कि सांसद छतरसिंह दरबार के नाम से किसी व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनाई गई है। जिसपर समय-समय पर अनर्गल पोस्ट पर सांसद की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से फेसबुक आईडी की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन का वाचन सांसद प्रतिनिधि डॉ. बलबहादुसिह ने किया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल, ज्ञानेंद्र मूणत, नीलेश सोनी, प्रफुल्ल रावल, दिलीप फरबदा, गौरव सराफ, मुन्नलाल कामदार, गोलू बघेल, नरेश मामा आदि मौजूद थे।