रिंगनोद – वैश्य महासम्मेलन ने किया कैलेंडर का विमोचन, समाजजन रहे मौजूद
रिंगनोद। मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की प्रदेश व जिला इकाई ने रिंगनोद में समाज के कैलेंडर का विमोचन व वितरण किया। वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि इस कैलेंडर में वर्तमान में होने वाले त्योहारों की जानकारी के साथ-साथ पूरे मध्यप्रदेश में वैश्य समाज के अलग-अलग घटक दलों की जानकारी प्रत्येक इकाई के सदस्यों की जानकारी सम्मिलित है, वैश्य महासम्मेलन के सरदारपुर तहसील प्रभारी संजय गर्ग ने बताया कि इस बहु उपयोगी कैलेंडर के माध्यम से तिथि, वार, संग्रह कर बेहतर संयोजन किया गया है। सूचना एवं तकनीकी की क्रांति के बावजूद कैलेंडर की उपयोगिता एवं महत्त्ता आज भी बरकरार हैं। कैलेंडर विमोचन व वितरण के समय प्रदेश व जिला इकाई के गोपाल गुप्ता, विठ्ठल गर्ग, महेश माहेश्वरी नगर इकाई के प्रितेश गर्ग, विकास माहेश्वरी, घनश्याम गर्ग, धर्मेंद्र जैन, सुनील माहेश्वरी, पंकज गोयल आदि उपस्थित थे।