
राजगढ़। रविवार रात्रि में सेन समाज द्वारा राजगढ़ थाना प्रभारी को समाजजनों की भावनाओं को आहत करने को लेकर ज्ञापन दिया है। सेन समाज द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया कि वर्तमान में नगर परिषद के चुनाव सम्पन्न होने जा रहे हैं। इसके अन्तर्गत भाजपा ने सेन समाज की महिला शोभा सुरेश चन्द्र परमार को वार्ड क्रमांक 1 से अधिकृत किया है। जिससे नाराज होकर नगर के नरेश शांतिलाल मामा निवासी वार्ड क्रमांक 2 द्वारा शनिवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान समाज की महिला और समाज जनों के संबंध में अपशब्दों का उपयोग किया है। जिसमें सभी सेन समाज में आक्रोश व्याप्त है। समाज का अपमान करने से नगर में शांति भंग होने की संभावना है। सेन समाज द्वारा ज्ञापन में कानूनी कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहें।