
राजगढ़। युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानन्दजी की जयंति के उपलक्ष्य में राजगढ़ के विजय नगर स्थित रेड रोज पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल में शिक्षको व विद्यार्थियों द्वारा सामुहिक सूर्य नमस्कार किया गया। इस दौरान स्कूल प्राचार्य रमेश बारोड़ द्वारा विद्यार्थीयों को स्वामी विवेकानन्द के दिये गये ज्ञान, बातो व चरित्र को अपने जीवन मे भी उतारने की प्रेरणा दी गई। इस दौरान सभी विद्यार्थियों और शिक्षक गण उपस्थित रहे। आयोजन में मुख्य रूप से दिनेश परमार, धर्मेंद्र गेहलोत, ओम कुमावत, अनिल मकवाना, महेश काग की भूमिका रही। कार्यक्रम के बाद विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा से अवगत करावाते हुए अमर बघेल द्वारा बच्चों को नैतिक शिक्षा का महत्व बताया गया।