
रिंगनोद। जनजाति विकास मंच ब्लाक सरदारपुर के तत्वावधान में ब्लॉक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक गांव के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 22 टीमों ने हिस्सा लिया। आयोजन के मुख्य अतिथि जनजाति विकास मंच जिला अध्यक्ष अरविंद डावर, तलाई पुरिया से बाबू तड़वी, जिला पूर्णकालिक रामप्रकाश मछार, जिला युवा प्रमुख केशव बघेल, जिला सह युवा प्रमुख मुकेश बघेल, जिला सह विधि प्रमुख भूपेंद्र सिंह भूरिया, जनजाति विकास मंच ब्लॉक अध्यक्ष भूरालाल गुंडिया, ब्लाक युवा प्रमुख राहुल भूरिया, ब्लाक शासकीय कर्मचारी प्रमुख सुनील खराड़ी द्वारा भारत माता, भगवान बिरसा मुंडा एवं वीर टंट्या मामा के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम खेल परिसर सरदारपुर, द्वितीय जूनापानी, तृतीय बी टीम खेल परिसर सरदारपुर एवं चतुर्थ स्थान पर उण्डेढ़ की टीम रही। विजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए गए।
जनजाति विकास मंच के जिला सह युवा प्रमुख मुकेश बघेल एवं ब्लॉक युवा प्रमुख राहुल भूरिया ने बताया कि जिले के प्रत्येक ब्लॉक से प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 40-40 खिलाड़ियों का होना है। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जनजाति विकास मंच जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।