राजगढ़। नगर परिषद चुनाव प्रचार हेतु अब दिग्गज नेता भी जनसंपर्क में जुटने लगे है। रविवार को दिग्गज नेता भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। भाजपा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय से भाजपा महासचिव विजयवर्गीय का रोड शो प्रारंभ हुआ। नगर में अनेक स्थानों पर नुक्कड़ सभा कर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने की अपील करते हुए प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। रोड शो में पूर्व मंडी अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह दत्तीगांव सहित अनेक भाजपा नेता एवं सभी वार्डो के प्रत्याशी मौजूद रहें।