Homeक्राइमराजगढ़ - अवैध गैस रिफिलिंग को लेकर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दबिश...

राजगढ़ – अवैध गैस रिफिलिंग को लेकर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दबिश के दौरान आठ लोगों को पकड़ा, तीन टैंकर सहित एक पिकअप वाहन जप्त, मुख्य आरोपी फरार   

राजगढ़। क्षेत्र में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने के मामले में राजगढ़ पुलिस टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक करोड़ से अधिक का मश्रुका जप्त कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि इस मामले में मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लेगी। जिसके बाद मामले में और भी खुलासा हो सकता है।

दरअसल राजगढ़ क्षेत्र में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जानकारी पुलिस को लगातार मिल रही थी। पुलिस ने इस मामले में पहले दबिश भी दी थी लेकिन आरोपी भागने में कामयाब हो गए है। इसी बिच राजगढ़ थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार को मुखबिर से सूचना मिली की इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर ग्राम धुलेट के नजदीक खरमोर अभ्यारण के लिए बनाई गई दीवार की आड़ में कुछ लोग अवैध रूप से गैस रिफिलिंग कर रहें है। जिसके बाद पुलिस टीम ने जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह एवं एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन में एवं सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेड़ा के मार्गदर्शन में मंगलवार सुबह 3 से 4 बजे के बीच दबिश देकर 8 आरोपियों को पकड़ा है।

नोजल लगाकर कर रहे थे रिफिलिंग –
राजगढ़ टीआई कमलसिंह पंवार ने बताया कि आरोपियों द्वारा एक पिकअप वाहन में रखी टंकियों में नोजल लगाकर रिफिलिंग की जा रही थी। आरोपियों से 17 भरी हुई एवं 51 खाली सहीत कुल 68 टंकी जप्त की है। पुलिस ने मौके से एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 09 जीएच 6708 एवं तीन टैंकर क्रमांक एमपी 09 एचएच 3138, एमपी 04 एचई 9194 एवं जीजे 06 एएक्स 3667 जप्त किए है। पुलिस ने मौके से आरोपी संजय पिता राहुल, योगेश पिता भेरू, पंवन पिता संतोष, श्याम पिता भुरालाल, विष्णु पिता गोवर्धन सभी निवासी ग्राम मारोल तथा आरोपी दिनेश पिता भारत निवासी पिपलोदी राजगढ़-ब्यावरा, आरोपी रामगोपाल रजक निवासी शाहपुरा जबलपुर एवं आरोपी अब्दुल हमीद निवासी कुलगाम जम्मू-कश्मीर को गिरफ्तार किया है।

मुख्य आरोपी फरार –
टीआई कमलसिंह पंवार ने बताया की जैसे ही आरोपियों को पुलिस के आने भी भनक लगी तो उनमे से मुख्य आरोपी चंदर डांगी निवासी हातोद तथा कुछ अन्य आरोपी फरार हो गए। सभी आरोपियों पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। आरोपियों को न्यायालय पेश कर रिमांड लिया जाएगा। पुलिस द्वारा करीब एक करोड़ रुपये से अधिक का मश्रुका जप्त किया है। कार्यवाही में राजगढ़ थाने के एसआई मगनसिंह वास्केल, एएसआई रवीन्द्र जाट, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा, आरक्षक सत्यपाल एवं लाखन का सहयोग रहा।

कम दाम में बेची जाती है गैस टंकीया –
अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने वाले आरोपी कमर्शियल गैस टंकियों का उपयोग कर रहे थे। सूत्र बताते है कि क्षेत्र में ढाबे एवं होटलों पर इस प्रकार की इस प्रकार की गैस टंकीया कम दाम में बेची जाती है। जिससे अवैध धंधे करने वालों को ज्यादा मुनाफा मिलता है। राजगढ़-सरदारपुर क्षेत्र में कई स्थानों पर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!