
राजगढ़। नगर परिषद चुनाव हेतु आज शाम 5 बजे बाद प्रत्याशियों का चुनाव प्रचार-प्रसार थम गया। प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन भाजपा एवं कांग्रेस दोनो ही प्रमुख दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। कांग्रेस ने जनसंपर्क रैली निकालकर नुक्कड़ सभा की तो भाजपा ने घर-घर पहुंचकर जन संपर्क किया एवं युवा मोर्चा द्वारा विशाल बाईक रैली निकाली गई। 20 जनवरी को मतदान होना है ऐसे में अब प्रत्याशी बिना शोर-शराबे के डोर-टू-डोर पहुंचकर जनसंपर्क करेंगे।
उद्योग मंत्री ने किया जनसंपर्क, युवा मोर्चा ने निकाली रैली –
भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रदेश के उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने राजगढ़ में जनसंपर्क कर भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी मतदाताओं को अवगत करवाया। इधर दोपहर बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा मार्केटिंग सोसायटी परिसर से विशाल बाईक रैली निकाली गई। जिसमें युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अपनी बाईक पर पार्टी का झंडा लगाकर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने की अपील करते हुए दिखाई दिए।

विधायक ने निकाली जनसंपर्क रैली –
कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने नगर में जन संपर्क रैली निकाली तथा विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा कर कांग्रेस परिषद द्वारा पांच वर्षो में किए गए कार्यां से मतदाताओं को अवगत करवाया। कांग्रेस की जनसंपर्क रैली में जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम, कांग्रेस प्रभारी निर्मल मेहता, पूर्व विधायक पारस सकलेचा, जिला पंचायत सदस्य गायत्री पुरोहित सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी शामिल होकर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
निर्दलीय के साथ आप प्रत्याशियों ने भी किया जनसंपर्क –
राजगढ़ के 15 वार्डो में इस बार 17 प्रत्याशी निर्दलीय रूप से चुनाव लड़ रहें है। हालांकि इनमें से कुछ प्रत्याशियों ने अपनी पार्टी के प्रत्याशियों को समर्थन दिया है। वहीं 4 वार्डो में आम आदमी पार्टी के भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी जनसंपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।