Homeअपना शहरनगर परिषद चुनाव : नगर सरकार चुनने के लिए आतुर दिखे मतदाता,...

नगर परिषद चुनाव : नगर सरकार चुनने के लिए आतुर दिखे मतदाता, ईवीएम में कैद हुई 99 प्रत्याशियों की किस्मत, 23 को होगा फैसला, पिछले चुनाव के मुकाबले राजगढ़ एवं सरदारपुर में कम हुआ मतदान, देंखे आकडे

राजगढ़। नगर सरकार के निर्वाचन के लिए आज सरदारपुर एवं राजगढ़ में भी मतदान संपन्न हुआ है। चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच हुए मतदान में दोनों ही नगर परिषद के कुल 99 प्रत्याशियों का भविष्य कैद ईवीएम में हो गया है। अब 23 जनवरी को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी है। मतदान संपन्न होने के साथ ही किस पार्टी की नगर सरकार बनेगी इसको लेकर कयासों का दौर भी शुरू हो गया हैं। इसी वर्ष के आखिरी महीनों में विधानसभा चुनाव भी होने है। ऐसे में 23 जनवरी को आने वाले परिणाम दोनो ही प्रमुख राजनीतिक दलों की दशा और दिशा तय करेंगे।

मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए थे। सरदारपुर एसडीएम राहुल चौहान, एसडीओपी रामसिंह मेड़ा, नायब तहसीलदार रवि शर्मा सहित आला अधिकारियों के वाहन दिन भर भ्रमण करते हुए नजर आए।

राजगढ़ में हुआ 73 फीसदी मतदान –
नगर परिषद राजगढ़ के 15 वार्डो के लिए 24 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान केंद्र क्रमांक 14 पर सुबह ईवीएम मशीन खराब होने की खबर सामने आई। जिसके बाद ईवीएम मशीन को बदला गया था।  शुरुआती समय में इक्का-दुक्का ही मतदाता मतदान करने पहुंचे थे। लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वैसे-वैसे मतदाताओं की संख्या भी बढ़ती गई। राजगढ़ में शाम 5 बजे तक कुल 73.74 प्रतिशत मतदान हुआ है। राजगढ़ में कुल 15770 मतदाताओं में से 11629 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है। राजगढ़ के 15 वार्डो में 51 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।

सरदारपुर में हुआ 75 फीसदी मतदान –
मतदाताओं के लिहाज से जिले की सबसे छोटी नगर परिषद में  मतदान को लेकर बेहतर उत्साह देखने को मिला। नव मतदाता सुबह ही वोट डालने पहुंचे थे। वहीं बुजुर्ग मतदाताओं को उनके परिजन मतदान केंद्र तक लेकर पहुंचे। मतदान के दौरान 76 वर्षीय दिव्यांग शांतिबाई गर्ग ट्राईसाईकिल के माध्यम से मतदान केंद्र  पहुंचकर अपने मत का उपयोग किया। मतदान केंद्र के बाहर की और दिव्यांग महिला एवं परिवार के सदस्यों के साथ अपर कलेक्टर श्रंगार श्रीवास्तव, प्रेक्षक मदनलाल गौरव, एडिशनल एसपी देवेंद्र पाटीदार, रिटर्निंग अधिकारी राहुल चौहान, एसडीओपी आरएस मेडा, थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना आदि ने फोटो भी खिंचवाई। सरदारपुर के 15 वार्डों के लिए 15 मतदान केंद्र बनाए गए थे। शाम 5 बजे तक सरदारपुर में कुल 75.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। सरदारपुर में कुल 5381 मतदाताओं में से 4069 ने वोट डाले है। सरदारपुर के 15 वार्डो में 48 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। 

पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान कम –
सरदारपुर में पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में 2 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। पिछले चुनाव में सरदारपुर में करीब 77.5 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार के चुनाव में 75.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। वही राजगढ़ में पिछले चुनाव के मुकाबले इस चुनाव में 5 प्रतिशत मतदान कम हुआ है। पिछले चुनाव में राजगढ़ में करीब 78 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार के चुनाव में 73.74 प्रतिशत मतदान हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!