राजगढ़। केयर इंडिया (महिला एवं जल परियोजना) द्वारा राजगढ़ में इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से डॉ. राहुल कुल्थिया, पीएचई विभाग से जिला समन्वयक अनिता खपेड़, महिला एवं बाल विकास विभाग से रीना खोड़े व रीना कटारा, एनआरएलएम से मेरी मावी उपस्थित रहे। अतिथियों ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का पौधे भेट कर स्वागत किया गया। केयर इंडिया संस्था सरदारपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर त्रिशाला ठाकुर ने पेस प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में 38 गांव से आए 67 पैस चैम्पियन एवं मेल चैम्पियन ने भाग लिया। अतिथियों ने लोगों को शासन की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाते हुए विभिन्न जानकारियां प्रदान की गई। प्रतिभागियों ने आयोजन में अपने अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनर अंतिम कमेड़िया व राजेश डामेचा ने किया। इस अवसर पर केयर इण्डिया के ट्रेनर दीपक पाटीदार, लोकेश करोडीवाल, धर्मेंद्र, मनोज चौहान व महेश मारु उपस्थित थे। अंत में आभार राजेश डामेचा ने व्यक्त किया।