
रिंगनोद। भारत माता युवा मंच समिति रिंगनोद द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी 3 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में क्षेत्र भर से 26 टीमें शामिल हुई। कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला रिंगनोद एवं टांडा की टीम के बीच खेला गया। जिसमें रिंगनोद की टीम विजेता रही एवं टांडा की टीम उपविजेता रही। वही तृतीय स्थान पर खेल परिसर सरदारपुर की टीम रही। विजेता टीम को पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल द्वारा 15 हजार 555 रुपये का पुरस्कार दिया गया। उपविजेता टीम को पुरस्कार चौकी प्रभारी प्रशांत पाल द्वारा 7 हजार 777 रुपये एवं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 3 हजार 333 रूपये का पुरस्कार जनपद सदस्य मुन्नालाल खराड़ी द्वारा दिया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट रेडर रोहित ठाकुर को भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन चोयल द्वारा 1500 रुपये एवं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी टांडा के मोंटी को निशाल सेठिया द्वारा 1500 रुपये का पुरस्कार दिया गया।

आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के विभाग कार्यवाह ललित कोठारी, जिला कार्यवाह बाबूलाल हामड, पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल, चौकी प्रभारी श्री प्रशांत पाल, जनपद सदस्य मुन्नालाल खराड़ी बिछिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन चोयल, निशाल सेठिया रहें। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में धर्मेंद्र भंडारी, राहुल राठौड़, वैभव जैन, लखन माहेश्वरी, वीरेंद्र सेंचा का सहयोग रहा। अंत में आभार भारत माता युवा मंच के रामू भाभर ने व्यक्त किया।