
सरदारपुर। शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय फिफरफलिया भोपावर में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में ग्राम पंचायत भोपावर की सरपंच शारदा बाई मखोड़ एवं उपसरपंच हेमंत नोकन अतिथि के रूप में मौजूद रहें। अतिथियों का स्वागत स्कूल के बच्चों ने चरण स्पर्श कर ‘राधे कृष्णा’ से किया गया। इस दौरान उपसरपंच हेमंत नोकन ने स्कूली बच्चों को अध्यापन के साथ-साथ खेल के महत्वों को भी समझाया एवं विद्यालय के बच्चों की खुब सराहना की। अतिथियों द्वारा बच्चों को अध्यापन सामग्री एवं खेल सामग्री भेंट की गई। कार्यक्रम के अंत में आभार विद्यालय की प्रधानाध्यापक संगीता परमार एवं शिक्षक कन्हैया लाल मावी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में पंच मनोहर अजनारिया, राकेश डांगी, राकेश, एसएमसी अध्यक्ष प्रतिनिधि कालीबाई, सदस्य कुसुम, राजा वसुनिया, रेवाबाई वसुनिया आदि उपस्थित रहे।