Homeधार जिलाधार - यश रावत को गणतंत्र दिवस समारोह में उद्योग मंत्री राजवर्धन...

धार – यश रावत को गणतंत्र दिवस समारोह में उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव द्वारा किया गया सम्मानित   

धार। कक्षा 10वीं में अध्ययनरत प्रतिभाशाली छात्र यश रावत को जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रदेश के औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने सम्मानित किया। इस अवसर धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह एवं जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार मेडा उपस्थित रहे। दिल्ली में आजादी के डिजिटल महोत्सव के अंतर्गत डिजिटल इंडिया सप्ताह कार्यक्रम स्टेन ऑडिटोरियम इंडिया हैबिटेट सेंटर दिल्ली एवं गुजरात के गांधीनगर में महात्मा मंदिर कन्वेंशन एक्जीबिशन सेंटर पर भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) द्वारा डिजिटल इंडिया प्रोग्राम माय-गॉव इंडिया के सात वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डिजिटल इंडिया वीक 2022 के रूप में अद्वितीय कार्यक्रम आयोजित किया गया था।
जिसका शुभारंभ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया। भारत सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम माय-गॉव इंडिया प्लेटफार्म पर विभिन्न शासकीय विभागों की विविध जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित एक्टिविटी में सहभागिता कर धार जिले के प्रतिभावान छात्र यश रावत ने मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यश रावत की इस उपलब्धि के आधार पर डिजिटल इंडिया (माय-गॉव इंडिया, मेरी सरकार) डिजिटल इंडिया वीक 2022 कार्यक्रम गांधीनगर, गुजरात व दिल्ली में यश रावत को आमंत्रित कर भारत-सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि यश रावत ने कई बार राज्य और जिले का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इसलिए महिला एवं बाल विकास विभाग दिल्ली द्वारा यश रावत को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार हेतु भी नामांकित किया है। यश को डिजिटल इंडिया द्वारा आयोजित सीएससी ओलंपियाड में भी राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सीएससी ई-गवर्नेंस विभाग द्वारा टैबलेट पुरस्कार स्वरूप दिया गया है। यश को आईटी मंत्रालय द्वारा चेंज मेकर की उपाधि प्रदान की गई है। हाल ही में विज्ञान प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा विद्यार्थी विज्ञान मंथन में जिले में द्वितीय स्थान पाया। इससे पूर्व भी स्वतंत्रता दिवस पर स्वराज संचालनालय भोपाल द्वारा रणबांकुरों को पहचानने की प्रतियोगिता में नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र म.प्र. की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर द्वारा प्रदाय किया गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!