राजगढ़। नाबालिग लड़की के फोटो एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर अपलोड करने का मामला सामने आया है। आरोपी जबरदस्ती अपने साथ नाबालिग को चाय की दुकान पर लेकर गया, जहां पर लडकी के साथ फोटो खींचे व बाद में इंस्टाग्राम आईडी पर बदनाम करने की नियत से अपलोड कर दिए। जब लडकी ने फोटो सोशल मीडिया पर देखे तो पूरा घटनाक्रम परिजनों को बताया, कल रात्रि में परिजन राजगढ़ थाने पर पहुंचे। जहां पर पुलिस ने आरोपी अमन उर्फ बिटु पिता अमजद पठान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
राजगढ़ की रहने वाली 16 वर्षीय नाबालिग लडकी ने पुलिस को दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया कि पिछले साल 11 दिसंबर 2022 को सुबह 7 बजे परीक्षा देने के लिए सरकारी स्कूल जा रही थी। रास्ते में कन्या स्कूल के सामने आरोपी अमन मिला व जबरदस्ती अपनी स्कूटी पर बैठाकर चाय की दुकान पर लेकर गया था, जहां पर आरोपी ने उसके ही मोबाइल से लडकी के साथ फोटो खींचे व बाद में इंस्टाग्राम आईडी पर फोटो वायरल कर दिए थे।
पीडिता ने परिजनों को बताया कि आरोपी आए दिन स्कूल जाते समय पीछा करता है। साथ ही बात नहीं करने पर फोटो अपलोड कर बदनाम करने की धमकी भी देता है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। राजगढ़ टीआई कमल सिंह पंवार के अनुसार पीडिता परिजनों के साथ थाने पर आई थी, जहां पर बताए घटनाक्रम के अनुसार वैधानिक कार्रवाई की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई हैं, जल्द ही उसे अरेस्ट कर लिया जाएगा।