
सरदारपुर। 1 फरवरी को निकलने वाली माही पंचक्रोशी यात्रा को लेकर प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर दी है। अधिकारियों के निर्देश के बाद एक और जहां माही नदी में श्रद्धालुओं के स्नान हेतु पानी पहुंच गया तो वही दूसरी आज सुबह अधिकारियों ने माही नदी घाट पर सफाई अभियान चलाया। सोमवार सुबह एसडीएम राहुल चौहान एवं एसडीओपी रामसिंह मेड़ा सहित अधिकारियों ने माही नदी घाट पर पहुंचकर सफाई अभियान चलाते हुए घाट की सफाई की। साथ ही घाट पर स्नान करने के लिए आने वाले लोगों घाट पर कचरा नहीं करने की हिदायत भी दी। इस दौरान जल संसाधन विभाग के एसडीओ अशोक गर्ग, पीएचई विभाग के एसडीओ नवलसिंह भूरिया, सरदारपुर नगर परिषद सीएमओ यशवंत शुक्ला, विकासखंड योग प्रभारी अश्विनी दीक्षित, पीडब्ल्यूडी के जगदीश पाठक, आकाश भारद्वाज सहित नगर परिषद के कर्मचारी एवं पंचक्रोशी यात्रा समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।
एसडीएम राहुल चौहान ने बताया कि क्षेत्र की पंचक्रोशी पदयात्रा को लेकर तैयारियां की जा रही है। जिस क्षेत्र से पदयात्रा निकलेगी वहां की पंचायतों को भी निर्देश दिए है। पदयात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी।