
सरदारपुर। मां माही को 301 फिट लंबी चुनरी उड़ाई, श्रद्धालुओं ने माही में आस्था की डुबकी लगाई। बुधवार से पांच दिवसीय पंचक्रोशी यात्रा झंडे व अखण्ड ज्योत की बोली के साथ प्रारंभ होगी।
पंचक्रोशी पदयात्रा के अवसर नगर केसरिया ध्वजा से पटा होकर धर्ममय हुआ। श्रद्धालु मां की आस्था में डूबे दिखाई दिए। चुनरी यात्रा में माही सबसे बड़ी है तू तेरे जैसा कोई नहीं जैसे सुंदर भजनों पर श्रद्धालु हाथों में ध्वजा लिए थिरकते हुए चल रहे थे।
नगर व क्षेत्र की सबसे बड़ी 26वी माही पंचकोशी पदयात्रा के अंतर्गत मंगलवार को माताजी मंदिर पर पुजा अर्चना की गई पश्चात चुनरी यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्गो से भ्रमण करते हुए माही तट पहुंची जहा पंडित राजेश मिश्रा द्वारा पुजा अर्चना करवा कर समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव आदि द्वारा मां माही को 301 फीट लंबी चुनरी ओढाई।

चुनरी यात्रा में बालीपुर धाम के योगेश महाराज एवं सिंगेश्वर धाम रामेश्वर गिरी, महाराज मंगलदास महाराज सहित साधु संतों के साथ विधायक प्रताप ग्रेवाल, पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, संजय बघेल, मोहन पटेल, धमेंद्र मण्डलोई, जालम सिंह मोरी, ब्रजेश ग्रेवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु हाथों में मां की चुनरी थामे जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। यात्रा का नगर में जगह-जगह पुष्पों की वर्षा कर स्वागत किया गया।
पांच दिवसीय पंचकोशी पदयात्रा में सम्मिलित होने के लिए निमाड़, मालवा आदि स्थानों से बड़ी संख्या में मंगलवार दोपहर से श्रद्धालुगणों के आने का क्रम जारी हुआ जो देर रात तक जारी रहा।