सरदारपुर – 26वीं माही पंचकोशी पदयात्रा हुई प्रारंभ, हजारों श्रद्धालु हुए शामिल, धर्म ध्वजा की 2 लाख 61 हजार एवं अखंड ज्योत की 1 लाख 2 हजार रही बोली
सरदारपुर। बलदेव हनुमान एवं मही माता के सानिध्य में क्षेत्र की प्रसिद्ध पांच दिवसीय माही पंचक्रोशी पदयात्रा बुधवार को माही तट सरदारपुर से प्रारंभ हुई। जिसमे हजारो की संख्या मे माता भक्त शामिल हुए। समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि धर्म ध्वजा उठाने का सौभाग्य पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया द्वारा 2 लाख 61 हजार की बोली लगाकर लिया तो वही अखण्ड ज्योत उठाने का सौभाग्य 1 लाख 2 हजार रुपये की बोली लगाकर राहुल ग्रेवाल ने प्राप्त किया।
पदयात्रा माही तट से प्रारंभ होकर सरदारपुरा, पंचमुखी चौराहा, टंकीपुरा, माही मार्ग, बस स्टैण्ड होते हुए फुलगांवडी, झिर्णेश्वर, पटलावदिया, गोलपुरा फाटा होते हुए माही उद्गम स्थल मिण्डा पहुची। यात्रा के दौरान प्रसिद्ध झिर्णेश्वर धाम पर भगवान भोलेनाथ एवं भगवान हनुमान जी की आरती उतारी गई, इस दौरान विभीन्न ग्रामो एवं स्थानो पर पदयात्रियो को स्वल्पाहार करवाया गया एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। पंचक्रोशी यात्रा के प्रारंभ के दौरान एसडीएम राहुल चौहान, एसडीओपी रामसिह मेडा सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।
आयोजन का यह 26वॉ वर्ष है जिसमें प्रतिवर्ष परम्परा अनुसार यात्रा प्रारंभ की पूर्व संध्या पर मंगलवार को शाम 05.30 बजे विशाल चुनरी यात्रा प्राचीन माताजी मंदिर सरदारपुरा से निकालकर माही नदी पर पहुंचकर श्रृंगेश्वर धाम के गुरुदेव रामेश्वरगिरीजी महाराज, महंत मंगलदास बाबा, विधायक प्रताप ग्रेवाल, समिति अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव, वेलसिंह भूरिया, संजय बघेल, मोहन पटेल, जालमसिंह मोरी, धर्मेन्द्र मण्डलोई आदि द्वारा पण्डित अजय भट्ट एवं राजेश मिश्रा के सानिध्य में माही माता का पूजन अर्चन एवं अभिषेक कर 301 फीट की चुनरी ओढाई गई।
चुनरी यात्रा के पश्चात रात्रि में विश्राम स्थल माही तट सरदारपुर पर मां महीद्रवे भक्तो सरदारपुर द्वारा श्रृध्दालुओ को भोजन करवाया गया। इस दौरान समिति के आरके विश्वकर्मा, तोलाराम गुगावण, ब्रजेश ग्रेवाल, सुरसिंह डामोर, विष्णु चौधरी, दिलीप वसुनिया, कमल चौधरी, गोलु बघेल, गोविन्द मौरी, पिंटू मण्डलोई, सत्यनारायण मारू, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, पप्पु पटेल, बलराम यादव, अंबर गर्ग, मयंक गर्ग, बालकृष्ण चौधरी, गोविन्द गुगावण, अंतरसिंह पुजारी, रामेश्वर मारू, जीवनसिंह सिसौदिया, कमल बारोड, भादरसिंह सिसौदिया, अंकुश तिवारी, सचिन सरगरा, राहुल चौधरी, जीवन धाकड, तुशार गौराना, गोविन्द कुमावत, रूणिज ग्रेवाल, शिवांग ग्रेवाल, राकेश पडियार, हर्षित सोलंकी, बगदीराम सिंगार, हर्षित मारू, अजय पाटीदार, रितेश मारू, दीपेश, देवेश, लखन, वैभव, योगेश, योगेंद्र, हर्ष, हर्षित आदि उपस्थित रहे।