राजगढ़ – पंक्रोशी पदयात्रा का नगर में हुआ आगमन, अनेक स्थानों पर हुआ स्वागत
राजगढ़। क्षेत्र की प्रसिद्ध पांच दिवसीय माही पंचक्रोशी पद यात्रा आज राजगढ़ पहुंची। पदयात्रा का आगमन फोरलेन स्थित नरखेड़ा चौकड़ी से हुआ। सुबह करीब 11 बजे से पदयात्रियों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। जो दोपहर बाद तक जारी रहा। दूसरे दिन करीब 20 किमी यात्रा कर यात्री मालवा के प्रसिद्ध नरसिंह तीर्थ पहुंचे।
पदयात्रा के राजगढ़ पहुंचने यात्रा में धर्मध्वजा लेकर चल रहें पूर्व विधायक वेलसिंह भूरिया, अंखड ज्योत लेकर चल रहें राहुल ग्रेवाल एवं पदयात्रा समिति के अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव का दादा नरखेड़ा ग्रुप सहित विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक मंचों द्वारा स्वागत-सम्मान किया गया। वहीं पदयात्रियों के लिए अनेक स्थानों पर पेयजल सहित स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई। यात्रा नरखेड़ा चौकड़ी से प्रवेश कर मंडी रोड़, आदर्श रोड़ से भानगढ़ रोड़ श्री तेजाजी मंदिर पर पहुंची। यहां राजपूत समाज द्वारा यात्रियों के लिए हलवा एवं चाय की व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर अखंड ज्यौत उठाएं चल रहे विधायक प्रताप ग्रेवाल, धर्मध्वजा उठाएं पूर्व विधायक भूरिया, समिति अध्यक्ष श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों का साफा बंधाकर सम्मान किया गया। इसके बाद शाम करीब चार बजे यात्रा मालवा के प्रसिद्ध नृसिंह तीर्थ की ओर रवाना हुई। यात्रा मार्ग में भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य भी किया। यात्रा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य संजय बघेल, भवरसिंह बारोड़, एसडीएम राहुल चौहान, एसडीओपी रामसिंह मेड़ा, थाना प्रभारी कमलसिंह पंवार भी मौजुद रहें।
स्मरणीय है कि माही पंचक्रोशी पदयात्रा का गुरूवार को नरसिंह देवला में रात्रि विश्राम करेंगे। जबकि शुक्रवार को यात्रा कर माही तट स्थित श्रृंगेश्वर धाम पहुंचेगे।