
राजगढ़। ग्राम सोनगढ़ के भारतीय सेना में पदस्थ लांस नायक संदीप शर्मा के भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीएम राहुल चौहान, संघ के विभाग कार्यवाह ललित कोठारी थे तथा अध्यक्षता भूतपूर्व सरपंच गंगाराम कुमावत ने की। सम्मान समारोह के समय संदीप शर्मा के माता-पिता भी मंचासीन थे। इस अवसर पर संदीप शर्मा ने अपने सेना में जाने के सफर को ग्रामीणों से साझा किया। अतिथियों ने कार्यक्रम को संबोधित कि करते हुए संदीप शर्मा के माता-पिता को बधाई दी।
सम्मान समारोह में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोहन पटेल, गांव के किशन पटेल, शांतिलाल धनेरिया, मुकेश कावड़िया, शैतान सरपंच, मडु कोदीवाल, कालू भाई सीरवी, सीताराम पटेल, रामचंद्र कोदीवाल, भूपेंद्र, अक्षत राजौरा, पवन चोयल, रामगोपाल, सीताराम पटेल सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन केदार जालवाल ने किया एवं आभार महेश शर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में भारत माता की आरती की गई।