
राजगढ़। सरस्वती शिशु मंदिर राजगढ़ द्वारा लांस नायक संदीप शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सर्व प्रथम विद्यालय के भैया-बहन घोष वादन के साथ लांस नायक शर्मा को मंच तक ले गए। मां सरस्वती एवं संत रविदास के पूजन के पश्चात कोषाध्यक्ष कांतिलाल जैन एवं सहसचिव सुजीत ठाकुर ने तिलक लगाकर शाल एवं श्रीफल से संदीप शर्मा का स्वागत किया। जिसके बाद लांस नायक संदीप शर्मा ने विद्यालय के भैया-बहनों के मध्य आपने अपने विचार साझा करते हुए बताया कि यदि आप भी सेना में जाना चाहते हैं तो उसकी तैयारी अभी से प्रारंभ कर दे। साथ ही कई जानकारियां देते हुए कहा कि आपको इस संदर्भ में कोई भी जानकारी की आवश्यकता हो आप प्राचार्य जी के माध्यम से ले सकते हो। आयोजन में संचालन नारायण यादव ने किया एवं आभार प्राचार्य बलराम कुमावत ने व्यक्त किया।