सामाजिक
गुमानपुरा के स्वर्गीय श्यामलाल अगलेचा की स्मृति में सेवा भारती को भेंट की मोक्ष निधि
रिंगनोद। ग्राम गुमानपुरा के समाजसेवी श्यामलाल अगलेचा का गत दिनों निधन हो गया था। शनिवार को स्वर्गीय श्यामलाल अगलेचा के शोक निवारण कार्यक्रम के दौरान उनके पुत्र लक्ष्मण एवं रामेश्वर अगलेचा द्वारा अपने पिता की स्मृति में सेवा भारती को मोक्ष निधि भेंट की। इस दौरान समाजजन एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
विभाग सेवा प्रमुख लक्ष्मण सोलंकी ने बताया कि सेवा भारती राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रकल्प है। सेवा भारती को मांगलिक कार्य में मंगल निधि तथा शोक कार्य मे मोक्ष निधि भेंट की जाती है। यह निधि सेवा भारती द्वारा सेवा बस्तियों एवं जनजाति क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वावलंबन के कार्यो पर खर्च की जाती है। सेवा भारती द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में यह कार्य विगत कई वर्षों से किया जा रहा है।