
सरदारपुर। नगर परिषद के आम निर्वाचन संपन्न होने के बाद नव निर्वाचित पार्षदों के प्रथम सम्मेलन एवं अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने अधिसूचना जारी की है। इसके तहत सरदारपुर नगर परिषद चुनाव हेतु एसडीएम राहुल चौहान को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। सरदारपुर नगर परिषद का प्रथम सम्मेलन 11 फरवरी को संपन्न होगा। इधर राजगढ़ नगर परिषद हेतु तहसीलदार दिनेश सोनारतिया को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया है। राजगढ़ नगर परिषद हेतु 12 फरवरी को प्रथम सम्मेलन होगा। प्रथम सम्मेलन के दिन ही नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं अपील समिति के सदस्यों के निर्वाचन की कार्यवाही संपन्न होगी।
इधर दोनों ही स्थानों पर प्रथम सम्मेलन के तारीखों के ऐलान के साथ ही राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है।