सरदारपुर – विकास यात्रा के दौरान एसडीएम ने नाली की सफाई कर किया श्रमदान, बरमंडल में ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया पुरस्कृत, जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ देना यात्रा उद्देश्य – एसडीएम चौहान
सरदारपुर। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राही को मिले और यदि कोई हितग्राही लाभ से वंचित हो गया है तो वह आवेदन दे उसे भी लाभान्वित किया जायेगा। विकास यात्रा का उद्देश्य ही आम जनता को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना है। उक्त बात एसडीएम राहुल चौहान ने बरमंडल मे विकास यात्रा के दौरान आयोजित सभा मे कही।
बरमंडल में दोपहर करीब दो बजे बस स्टैंड से विकास रथ के साथ विकास यात्रा आरंभ हुई। विकास यात्रा में जल संरक्षण के संदेश को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा ग्राम मे भ्रमण कर रही थी तभी एसडीएम राहुल चौहान की नजर तेजाजी चौक पर आंगनवाडी भवन पर गई जहां पर नाली का गंदा पानी भवन के आंगन में एकत्रित हो रहा था। तभी एसडीएम राहुल चौहान ने तत्काल पंचायत कर्मियों को बुलाया यही नहीं एसडीएम ने स्वंय हाथो मे फावड़ा लेकर श्रमदान कर नाली की सफाई कर पानी की निकासी बहाल की। एसडीएम के साथ जिला पंचायत सदस्य जगदीश भाभर, जनपद पंचायत सदस्य अंकित पाटीदार, सरपंच शंकरलाल मेडा ने भी श्रमदान कर नाली की सफाई की। एसडीएम ने पंचायत सचिव को निर्देशित किया की यहा पर अब कभी गंदा पानी एकत्रित न हो गांव में नालियों की सफाई हो स्वच्छता का विशेष ध्यान रखे।
प्रधानमंत्री आवास योजना का आवास पूर्ण होने पर हितग्राही गीताबाई मूलचंद गुजरिया का ग्रह प्रवेश करवाया गया। बरमंडल की शासकीय स्कूल परिसर में कलश यात्रा पहुँची जहाँ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का मुख्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य जगदीश भाभर थे। अध्यक्षता एसडीएम राहुल चौहान ने की विशेष अतिथि के रूप मे एसडीओपी रामसिंह मेडा, नायब तहसीलदार रवि शर्मा, जल संसाधन विभाग के एसडीओ अशोक गर्ग, पीएचई एसडीओ नवलसिह भुरिया, बीआरसी बीएस भंवर, महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी निगवाल, सरपंच शंकरलाल मेडा, देवीलाल श्रीकार, मुकेश शर्मा,राधेश्याम मारू, मोहनलाल गहलोत,गोपाल मारू आदि मंचासीन थे। अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य जगदीश भाभर ने कहा की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनता का लाभान्वित करने के साथ उसका प्रचार प्रसार करना विकास यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है। जनता की हर समस्या के समाधान के प्रति सरकार गंभीर है। एसडीओपी रामसिंह मेडा ने संबोधित करते हुए कहा की विकास यात्रा के माध्यम से शासन प्रशासन का सीधा जुड़ाव जनता से हो रहा है। इस दौरान स्कूली छात्राओ ने एसडीएम राहुल चौहान को अपनी समस्या रखते हुए बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत 800 बच्चों में करीब 450 के लगभग छात्रा है। वही बालिका शौचालय मात्र 2 ही है ऐसे में छुट्टी के दौरान उन्हे परेशानी का सामना करना पडता है। तत्काल एसडीएम ने बीआरसी को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिये।
विद्यालय में आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को भी अतिथियों ने पुरस्कृत किया। एसडीओपी रामसिंह मेडा ने कबड्डी टीम को अपनी और से नकद पारितोषिक से पुरस्कृत किया। इस दौरान बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विकास यात्रा के मीडिया प्रभारी अश्विन दीक्षित एंव शिक्षक अनिल कुमार मारू ने किया।