
सरदारपुर। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं आम जनता को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से निकाली जा रही विकास यात्रा आज तीसरे दिन सुबह 10 बजे ग्राम अकोलिया से आरंभ हुई। ढोल ढमाके के साथ ग्राम मे बालिकाओं द्वारा जल संरक्षण के संदेश को लेकर जल कलश यात्रा ग्राम मे निकाली गई। नायब तहसीलदार रवि शर्मा, एसडीओपी रामसिंह मेडा, विकास यात्रा के नोडल प्रभारी जल संसाधन विभाग के एसडीओ अशोक गर्ग की उपस्थिति में जल कलश यात्रा आरंभ हुई। यात्रा गांव में भ्रमण कर पंचायत कार्यालय पर पहुंची जहा पर सभा का आयोजन हुआ। जिसमे जिला पंचायत सदस्य जगदीश भाभर, नायब तहसीलदार रवि शर्मा, एसडीओपी रामसिंह मेडा, सरपंच प्रतिनिधी प्रकाश भुरिया आदि मंचासीन थे। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने संबोधित करते हुए सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुये उनसे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। कार्यक्रम का संचालन अश्विन दीक्षित ने किया।
इस अवसर पर पीएचई विभाग के एसडीओ नवलसिह भुरिया, उपयंत्री श्रीमंता, आरईएस एसडीओ ललित वैद्य, महिला बाल विकास के कमल सिंह निगवाल, सचिव बाबूलाल ओसारी, कार्ड वाटरएड के ब्लॉक समन्वयक शंकरलाल मारू, जनशिक्षक हरीश मारू, शिवनारायण मारू,शिक्षक अर्जुन मारू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
यात्रा ग्राम सिंदुरिया, छायन पटोलिया आदि गांवों का भ्रमण कर दोपहर में बरमंडल पहुंचेगी जहा पर ग्राम में भ्रमण कर शा उच्चतर माध्यमिक बरमंडल में मुख्य आयोजन होगा। खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के साथ विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। रात्रि विश्राम खुटपला मे होगा।