
सरदारपुर। भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक को आमंत्रित नहीं करने के मामले को लेकर युवक कांग्रेस द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के नाम का तहसीलदार दिनेश सोनारतिया को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया कि 6 फरवरी 2023 को लाबरिया से बरमण्डल 112.20 लाख एवं बरमण्डल से चिराखान 153.80 लाख की लागत से डामरीकरण मार्ग एवं ग्राम पंचायत लाबरिया में कचरा वाहन के लोकार्पण एवं लाखो की लागत के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया है। जिसमे क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल को आमंत्रित नही किया गया है। जो की विधायक प्रोटोकॉल की अवमानना है। इसके पूर्व में भी कई बार कार्यक्रम में आमंत्रित नही किया गया, पूर्व में भी युवा कांग्रेस द्वारा ज्ञापन दिया गया है, बार बार नियमों की अवमानना की जा रही है। इस प्रकार कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जावे। जनप्रतिनिधियों के साथ भेदभाव पूर्वक कार्यप्रणाली है।
ज्ञापन का वाचन अनिल नर्वे ने किया। इस दौरान युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दिनेश चौधरी, दिनेश बैरागी, नितीन शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष अर्जुन गेहलोत, जिला महासचिव राकेश मोलवा, जितेन्द्र सिंगार सरपंच, नरवरसिंह चावड़ा उपसरपंच, अंसार खान, मोहित जाट, आनन्द सोलंकी, अरविन्द जाट, दिनेश जाट, राकेश कुमावत, पिडु मोहनिया, सुनील कटारा, संजय जाट, गजेन्द्र जाट, चुन्नीलाल मण्डोर, कैलाश वसुनिया, कृष्णा कटारा, ब्रजपाल सिंह सिसोदिया आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।