
राजगढ़। दत्तीगांव निवासी सुरेंद्र सांकला पिता शोभाराम सांकला का मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल द्वारा हाल ही में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। सांकला ने शोध कार्य “स्टडी ऑन माही डैम वाटर ट्रीटमेंट यूजिंग एलम, कार्बन एक्टिवेशन एंड मेंब्रेन फिल्ट्रेशन” में मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भोपाल के डॉ.विक्रांत जैन के मार्गदर्शन शोध कार्य पूर्ण किया। वर्तमान में सुरेंद्र सांकला नगर परिषद राजगढ़ में सामुदायिक संगठक के पद पर पदस्थ हैं। उनकी इस उपलब्धि पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आरएस मेड़ा, साथी मित्र बाबूलाल परवार, जगदीश चोयल, नारायण काग, पवन भिडोडिया, अर्जुन जाट, अभिषेक पंवार, भरत चौहान, जालम सिंह सिसोदिया, मुकेश काग तथा नगर पालिका राजगढ़ के समस्त अधिकारीयो-कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों द्वारा बधाई दी है।