राजनीति

सरदारपुर – पिपरनी मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ के सम्मेलन का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हुए शामिल, विधायक ग्रेवाल ने कहा – खरमोर अभ्यारण्य से छुटकारा दिलाने का प्रयास जल्द ही लेगा मूर्तरूप

Spread the love

सरदारपुर। वर्ष 2008 मे पहली बार विधायक बनने के बाद से ही मेरा प्रयास रहा मेरा संकल्प रहा है कि खरमोर अभ्यारण्य से प्रभावित 14 ग्रामो के ग्रामीणो को छुटकारा दिलाया जाए जिसके लिए मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रत्येक सत्र मे खरमोर अभ्यारण्य को समाप्त किए जाने, खरमोर अभ्यारण्य से ग्रामीणो को राहत दिलाने के लिए मेरे द्वारा आवाज उठाई गई जिसका परिणाम सभी के सामने है।

खरमोर अभ्यारण्य के 348.12 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र मे से 215.29 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को मुक्त कर दिया गया है। खरमोर अभ्यारण्य से छुटकारा दिलाने का प्रयास जल्द ही मूर्तरूप लेगा ओर जमीनो के क्रम-विक्रय की प्रक्रिया चालु होने वाली है यह बात सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा शनिवार को ग्राम पिपरनी मे कांग्रेस कार्यकर्ताओ के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

कार्यक्रम में जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रघुनंदन शर्मा ने कहा कि चुनार डेम तालाब की स्वीकृती के लिए सबसे पहले विधायक प्रताप ग्रेवाल 2011 मे जल संसाधन को पत्र लिखकर मांग की गई थी। जिसका वर्ष 2012 मे सर्वे कार्य हुआ और फिर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र मे सिंचाई परियोजना की सौगात मिली जो विधायक प्रताप ग्रेवाल की देन है।

साथ ही प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधी सुरेन्द्रसिंहपटेल, आशीष भाकर धार, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, राजेन्द्र लोहार, विरसन भगत, अनिल नर्वे, भानुप्रतापसिंह, मैना मारू आदि ने भी कार्यक्रम कोसंबोधित किया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, लियाकत पटेल, मोहनलाल मुकाती, भीमा चौधरी, नरसिंह हामड, संजय जायसवाल, रमेश जैन, दिनेश चौधरी, महेश जायसवाल, दीपक जैन, ब्रजेश ग्रेवाल, समन्दरसिंह बामनिया, नारायण सौलंकी, शंकर सौलंकी, मदन वसुनिया, मेहताबसिंह राठौड, केकडिया डामोर, कोदरसिंह पटेल, पंकज राठौड, दिलीप वसुनिया, धीरज गौराना, मांगीलाल गाजी, विकास पटेल, मोतीसिंह पटेल, कालुसिंह गोयल, जामसिंह अजनार, सीताराम पटेल, कांतिलाल बिलवाल, कन्हैयालाल जमादारी, मोहन लछेटा, जीवनसिंह सिसौदिया, निलेश सिंगार, राजेश गुण्डिया, बलराम मकवाना, शनि सिसौदिया, पुनमसिंह डोडियार, शांतिलाल कटारा, विश्राम तडवी, भुरू तडवी, हीरू निहाल, धन्ना डामर, जोगु डामोर, सुखराम ग्रेवाल, गोविन्द कुमावत, अर्जुन गेहलोत, बगदीराम सिंगार, रूनिज ग्रेवाल, भेरू निनामा, प्रकाश परमार, भरत देवडा, हरि भायल, उदय मुलेवा, करू डामोर, कैलाश भुरिया, पवन कुमावत आदि उपस्थित रहे।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button