राजगढ़ – श्री अंबिका माता आदेश्वरजी सांस्कृतिक एवं मनोरंजन मेले का हुआ शुभारंभ, विधायक ग्रेवाल सहीत जनप्रतिनिधि रहें मौजूद
राजगढ़। श्री अंबिका माता आदेश्वरजी सांस्कृतिक एवं मनोरंजन मेले का शुभारंभ गुरूवार को हुआ। मेला शुभारंभ के मुख्य अतिथि विधायक प्रताप ग्रेवाल ने फीता काटकर मेले का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक प्रताप ग्रेवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि मेला भारतीय संस्कृती की एक पुरानी परंपरा है और इस पंरपरा को नगर परिषद राजगढ़ ने जिंदा रखा है। पूर्व में किन्ही कारणों के कारण इस मेले को बंद कर दिया था। लेकिन परिषद के चुनाव में हमारी घोषणा पत्र में मेला प्रारंभ करने का वचन दिया था। आज यह वचन नगर परिषद राजगढ़ ने पुरा किया है। मेला छोटे व्यापारीयों की जीविका का सबसे अच्छा माध्यम है। मेले में दुकान लागाकर छोटा व्यापारी अपनी जीविका को चला सकता है।
विधायक ग्रेवाल ने कहा कि आगे नगर परिषद इस मेले को बड़े पैमाने पर आयोजित करें। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सवेरा महेश जायसवाल, उपाध्यक्ष दीपक जैन, मेला समिति अध्यक्ष व पार्षद राजेश गुंडिया, पार्षद प्रतिनिधि अजय जायसवाल, भरत सिंगार, निलेश सिंगार, बलराम मकवाना, पूर्व पार्षद धीरज बोराणा, अमरसिंह गुंडिया, ऋषभ जैन, राजेंद्र लोहार तथा नगर परिषद उपयंत्री आराधना डामोर, रूघनाथ वसुनिया, अर्जुन चोयल सहीत कर्मचारी व नागरिक गण मौजुद रहें। आभार परिषद के मांगीलाल यादव ने व्यक्त किया।