धार जिला

सरदारपुर – बरमंडल में वृहद स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों का जायजा लेने संभाग आयुक्त के पीए पहुंचे शिविर स्थल, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

Spread the love

सरदारपुर। बरमंडल में 30 जनवरी को लगने वाले जिला स्तरीय वृहद स्वास्थ्य शिविर की तैयारियों को लेकर अधिकारियों ने शिविर स्थल का दौरा कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। दोपहर बाद इंदौर संभाग आयुक्त मालसिंह भयडिया के पीए सीएमएचओ नरसिंह गहलोत शिविर स्थल पर पहुंचे जहां पर उन्होंने डीसीएम मुकेश मालवीय, सीबीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा के साथ शिविर की तैयारियों को लेकर चर्चा की एवं रोड मैप समझा। इसके बाद उन्होंने शिविर स्थल पर नामांकन काउंटर, चिकित्सकों के कक्ष एवं कमरे मे जांच के लिए मशीन लगाने के लिए नक्शा बनाकर उसके अनुरूप सारी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

वही बिजली, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर भी उन्होंने अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शिवीर स्थल पर विशाल पांडाल लगने के साथ ही पूरे मैदान की साफ सफाई नगर परिषद के कर्मचारियों के द्वारा की गई।

दरअसल इस प्रकार के जिला स्तरीय शिविर का आयोजन बड़वानी एवं अलीराजपुर जिले मे हो चुका है। लेकिन धार जिले मे बरमंडल मे लगने वाले इस शिविर के लिए विशाल परिसर को देखकर अधिकारी अभी तक की तैयारियों से संतुष्ट नज़र आये है। जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शिविर के अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के लिये सभी को निर्देशित किया है।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button