क्राइम

सरदारपुर – फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों के साथ लूट करने वाले 2 आरोपियो को अमझेरा पुलिस ने 72 घंटे में किया गिरफ्तार, बाइक, मोबाईल व नगदी रुपये किए जप्त

Spread the love

सरदारपुर। फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले 2 कर्मचारियों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को अमझेरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियो द्वारा किश्त की राशि वसूलकर आ रहे कर्मचारियों के साथ लूट की थी।

दरअसल मनावर में श्री राम फाइनेंस में काम करने वाले फरियादी सचिदानन्द पिता नारायण प्रसाद उम्र 27 साल निवासी ग्राम महुगढ तहसील बहरी थाना कोतवाली जिला सीधी व उसका साथी जामिर कादरी पिता जलील कादरी निवासी नजीराबाद जिला सतना दोनों हाल मुकाम धार रोड, शनि मंदिर के सामने मनावर 25 मई को अपनी बाइक से किश्त की राशि लेने ग्राम केली गए थे तथा ग्राम केली से वापस निकलने के दौरान ग्राम केलीकला के पास आम रोड पर एक बाइक पर आए बदमाशो द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देते हुए। फरियादी की बाइक क्रमांक MP53 MJ 5470, दो मोबाईल, दो पर्स व 3 हजार रुपये नकद छिन कर ले गये है। फरियादी कि रिपोर्ट पर अमझेरा थाना पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया।

सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल ने बताया कि प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के आदेश पर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देश पर एक टीम गठित कि गई। टीम ने गोपनीय सूचना तंत्र सक्रिय करते हुए संदिग्ध प्यारेलाल पिता निहालसिंह उम्र 20 साल निवासी केलीकला तथा विजय पिता बुलुर उम्र 23 साल निवासी खनीअम्बा को थाना लाकर सख्ती से पुछताछ करने पर दोनों ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

अमझेरा थाना प्रभारी रविंद्र बारिया ने बताया कि पुलिस टीम ने दोनों आरोपियो से लूट गई सामग्री बाइक, मोबाइल तथा नकदी रुपये बरामद की है, जिन्हें आरोपियो ने जंगल व घर में छुपाकर रखे थे।

आरोपियो की गिरफ्तारी में अमझेरा थाने के उप निरीक्षक जयपाल बिल्लौरे, कार्यवाह सहायक उप निरीक्षक रामसिंह मुनिया, सहायक उप निरीक्षक गणपत सिंह चौहान, आरक्षक रामगोपाल बैरागी, राहुल मण्डलोई, प्रवीण गौरे की भूमिका रही है।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button