सरदारपुर - विधानसभा

सरदारपुर – राजगढ़ एवं राजोद क्षेत्र के 75 से अधिक स्कूल वाहनों की RTO एवं यातायात पुलिस ने की जांच, बिना फिटनेस व परमिट के 4 वाहन किए जप्त

Spread the love

सरदारपुर। जिला कलेक्टर प्रियंक मिश्रा एवं जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में संपूर्ण धार जिले में शैक्षणिक संस्थाओं के द्वारा उपयोग किए जा रहे हैं वाहनों की सघनता से चेकिंग की जा रही है। आज बुधवार को अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हृदेश यादव द्वारा यातायात पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजगढ़ एवं राजोद क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के 75 से अधिक वाहनों की जांच की गई। इस दौरान बिना फिटनेस व बिना परमिट के 4 वाहनों को जप्त किया गया।

साथ ही समस्त वाहनों में परिवहन के दौरान विद्यार्थियों की सुरक्षा संसाधनों की गहनता से चेकिंग की गई जिसके अंतर्गत अग्निशमन यंत्र, फर्स्ट एड बॉक्स, पैनिक बटन, स्पीड गवर्नर, सेफ्टी विंडो रेलिंग, आपात निकासी द्वार आदि को चेक किया गया। अन्य वाहनों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। जिसके अंतर्गत 14 वाहनों पर कुल 70 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया।

धार RTO हृदेश यादव के अनुसार सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही लगातार की जा रही है। अपूर्ण वैध दस्तावेज के वाहनों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाएगी साथ ही लापरवाही करने वाले स्कूल संचालकों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

कार्यवाही के दौरान जिला परिवहन अधिकारी हृदेश यादव, सूबेदार रोहित निकम, मधुकर सिसौदिया, प्रदीप, भारत, आरक्षक गंधर्व, आरक्षक नितेश सहित अन्य उपस्थित रहे।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button