राजगढ़। अखिल भारतीय श्री राजेन्द्रसूरि जैन सेवा संस्था का गठन किया गया। गठन को लेकर श्री मोहनखेड़ा तीर्थ पर बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान सर्व सहमति से प्रदीप रायली को अध्यक्ष मनोनित किया गया। संस्था के सरंक्षक अशोक भण्डारी ने बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज को संगठित करते हुए युवाओं को समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है
श्री भण्डारी ने बताया कि श्री सेवा संस्था के अध्यक्ष के साथ ही कार्यकारिणी का गठन भी किया गया तथा राजेन्द्र भवन में चल रहे निर्माण कार्य पर विरोध व्यक्त किया। प्रदीप रायली का बहुमान राजेन्द्र भवन में त्रिस्तुतिक जैन श्री संघ के अध्यक्ष मणीलाल खजांची सहित समाजजनो ने किया।
बैठक के दौरान समाज के वरिष्ठ बाबुलाल मामा, प्रोफेसर आर के जैन, अशोक राजावत, दीपक जैन, आनंदीलाल रोकड़िया, सेवंतीलाल सराफ, कमलेश चत्तर, पारस जैन राणापुर वाले, प्रदीप गादिया, पारस केमिस्ट, राजेन्द्र बाफना, संजय जैन (रीटा सिलाई), सुभाष चत्तर, मुन्ना बाफना, सुरेश मालवी, मुकेश कावड़िया, राकेश राजावत, ललित मोदी, प्रवीण , खेमेसरा, मांगीलाल पालेड़ी, दिलीप झीणवाला, निलेश जैन, माणकचंद पगारिया, नितिन धाड़ीवाल, कीर्ति भण्डारी सहित समाजजन उपस्थित रहे। उक्त जानकारी अक्षय भण्डारी ने दी।