सरदारपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरदारपुर पर जिला अधत्व निवारण समिति धार एवं समाजसेवी मोहनलाल पाटीदार के पिताजी स्वर्गीय नंदराम अहमद वाले की स्मृति में नेत्र शिविर का आयोजन डॉक्टर शीला मुजाल्दा खंड चिकित्सा अधिकारी सरदारपुर एवं डॉक्टर सौरभ बोरासी नेत्र रोग विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में किया गया।
शिविर का उद्घाटन डॉ. एमएल जैन वरिष्ठ चिकित्सक एवं डॉक्टर अनिल पाटीदार शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। शिविर में 88 मरीजों का नेत्र परीक्षण एस के पाराशर नेत्र चिकित्सा सहायक द्वारा किया गया। जिसमें 32 मरीजों को मोतियाबिंद पाया गया। जिन्हें निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण हेतु टी चोइथराम नेत्रालय बस द्वारा भिजवाया गया।
वही सभी मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टर नितिन जोशी एवं डॉ. शुभम पाटीदार द्वारा किया गया। शिविर में सोहन पाटीदार, अजय मारू, विनोद श्रीमाल, प्रदीप जोशी, रणजीत चौहान, जया भूरिया, राजू गडरिया बीपीएम, उल्लास पाटीदार बीसीएम तथा शुभम पाटीदार, गोकुल राठौर एवं समस्त आशा सहयोगी व आशा कार्यकर्ता का सहयोग रहा।