Homeअपना शहरराजगढ़ - कैंसर मुक्त अभियान के तहत नगर परिषद ने स्वास्थ्य शिविर...

राजगढ़ – कैंसर मुक्त अभियान के तहत नगर परिषद ने स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन, 400 से अधिक लोगों का हुआ निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

राजगढ़। गुरुवार को नगर परिषद राजगढ़ द्वारा नगर की शिव वाटिका में इंदौर के श्री अरबिंदों हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरूष भी शामिल हुए। कार्यक्रम सुबह 10ः30 बजे क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल के मुख्य आतिथ्य में आरंभ हुआ। इस अवसर पर लाल फीता काटा गया। नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सवेरा महेश जायसवाल एवं सीएमओ आरती गरवाल ने अतिथियों एवं इंदौर के चिकित्सकों का स्वागत – अभिनंदन किया।

स्वागत भाषण सीएमओ आरती गरवाल ने देते हुए कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर से गरीब वर्ग के लोगों को काफी राहत मिलती है। कैंसर मुक्त अभियान के तहत लगाए गए इस शिविर में करीब 400 से अधिक लोगों की जांच की गई। इस अवसर पर विधायक ग्रेवाल ने कहा कि कैंसर की बीमारी बहुत बड़ी बीमारी नहीं है। समय रहते इसका उपचार मिल जाता है तो मरीज को बचाया जा सकता है।

महिलाओं के बारे में उन्होंने कहा कि महिलाएं बीमारी बताने में कई बार संकोच करतीं है, जिसके परिणाम विपरित आते हैं। इसलिए उन्होंने मातृशक्ति से आह्वान किया है कि वे किसी भी तरह की बीमारी को ना छुपाते हुए, समय पर उसका इलाज कराए ताकि मानव जीवन को सुरक्षित रखा जा सके। डॉ. शालीन गुर्जर, डॉ. भरत कुमार, डॉ. सुलेखा वर्मा आदि ने भी कैंसर बीमारी से संबंधित उपचार के बारे में जानकारी साझा की।


पुरूष वर्ग के लिए भी डॉक्टरों ने बताया कि पान-गुटखा का सेवन करने वाले लोगों को भी कैंसर जैसी बीमारी से गुजरना पड़ता है। वे भी यदि समय रहते इसका उपचार करा ले तो मानवजीवन बच सकता है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इन चीजों का सेवन ना करते हुए अपने जीवन को सुरक्षित रखे।

शिविर के दौरान पार्षद राजेश गुंडिया, सनी सिसौदिया, पार्षद प्रतिनिधि भारत सिंगार, बलराम मकवाना, शंभू रेवर, पार्षद चिंटू चौहान, रमेश राजपूत, पार्षद प्रतिनिधि अजय जायसवाल, जीवन सिसोदिया,उपयंत्री आराधना डामोर, लेखापाल सुरेंद्र पंवार, रघुनाथ वसुनिया, मनोज शर्मा, अर्जुन चोलय, देवेंद्र मालवीया, राजकुमार ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक जैन ने किया। आभार लेखापाल सुरेंद्र सिंह पंवार ने माना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!