राजगढ़। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा 14 अगस्तको राजगढ़ की ओसवाल धर्मशाला में अखंड भारत संकल्प दिवस का कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष हरि ओम श्रीमाली एवं विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष भरत व्यास के द्वारा श्रीराम जी के चित्र और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण अर्पण किया गया एवं भारत माता की आरती की गई।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता हरिओम की श्रीमाली ने अखंड भारत सामाजिक समरसता हिंदू संगठनों के महत्व के बारे में कार्यकर्ताओं को बौद्धिक दिया गया । कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष सुभाष कुमावत, जिला गौ रक्षा प्रमुख दिलीप पटेल एवं प्रखंड से विक्रम गहलोत, प्रकाश जी सोलंकी, नरेंद्र ठाकुर, प्रताप डामर, शानू, राजेंद्र, नीरज, पीयूष सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री मुकेश मोलवा के द्वारा किया गया।