सरदारपुर। धार एसपी मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एवं एएसपी इंद्रजीत बाकलवार व सरदारपुर एसडीओपी आशुतोष पटेल के निर्देशन में अमझेरा थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार बारिया, राजगढ़ थाना प्रभारी संजय रावत के नेतृत्व में सुबेदार नितेश राठौर एंव पुलिस बैंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक कृष्णकान्त सेन कि उपस्थिती में पुलिस बैंड द्वारा ग्राम अमझेरा में अति प्राचीन अमका झमका मंदिर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजन किया गया है।
दरअलस ऐतिहासिक स्थानो पर पुलिस बैंड के द्वारा लगातार अलग अलग स्थानो पर जाकर अपनी प्रस्तुतिया दी जा रही है। इसी के तहत के अमृत महोत्सव के तहत पुलिस बैंड द्वारा अमका झमका माता मंदिर अमझेरा पर देशभक्ति गीत एंव राष्ट्रगान की प्रस्तुति दी। इस दौरान स्कुली बच्चे, ग्रामीण व पुलिस बल मौजूद रहा। वही अमका झमका माता मन्दिर से अमझेरा के प्रमुख मार्गो से रैली निकालकर हर घर तिंरगा अभियान में शामिल होने की अपील की गई।