धार्मिक
सरदारपुर – माताजी मंदिर पर नवरात्रि महोत्सव मनाने हेतु समिति का हुआ गठन, बैरागी पुनः अध्यक्ष मनोनीत
सरदारपुर। 25 अगस्त को स्थानीय माताजी मंदिर पर आगामी शारदीय नवरात्रि महोत्सव मनाए जाने एवं उत्सव समिति का गठन हेतु बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे विगत वर्ष का आय व्यय प्रस्तुत किया जाने के उपरांत सर्वानुमति से विगत अध्यक्ष लोकेंद्र बैरागी को ही आगामी उत्सव समिति के अध्यक्ष का पुनः दायित्व प्रदान किया गया।
जिसका उपस्थित समस्त माता भक्तों द्वारा ताली बजाकर समर्थन किया गया। वही कार्यकारिणी का गठन भी हुआ जिसमें संरक्षक जगत जननी मां जगदंबे, अध्यक्ष लोकेंद्र बैरागी (लाला), उपाध्यक्ष आदित्य यादव, सचिव रोहित बंसल, कोषाध्यक्ष अंश मिश्रा प्रवक्ता एवं मंच संचालक देवराज गोराना तथा सोशल मीडिया प्रभारी हर्षित मारू को मनोनित किया गया।