सामाजिक
राजगढ़ – नव शक्ति युवा मंच की वार्षिक बैठक हुई सम्पन्न, अमरसिंह डाबी बने अध्यक्ष
राजगढ़। संजय कॉलोनी स्थित माताजी मंदिर पर नव शक्ति युवा मंच की वार्षिक बैठक हुई सम्पन्न। मंच के संरक्षक पूनमबाई रेवाल, चैनसिंग वडखिया, पारश रेवाल व संयोजक मोहन प्रजापत, लखन बारोड़, रोहित यादव की उपस्थिति में सर्व सहमति से अमरसिंह डाबी को अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष भारत प्रजापत,भूरिया प्रजापत, महासचिव लाला महाराज, उपाध्यक्ष राकेश हनोतिया, मनोज हनोतिया, प्रकाश बिल्लुरे, राजा प्रजापत को मनोनित किया गया।
बैठक में निवर्तमान कोषाध्यक्ष तिलक बारोड़ व सुरेश प्रजापत ने अपने कार्य काल का आय व्यय प्रस्तुत किया। साथ ही पूर्व अध्यक्ष लखन बारोड़ के कार्यकाल की सराहना भी मंच के संरक्षक व सदस्यों द्वारा की गई।