सरदारपुर – आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष बने आशीष चौहान
सरदारपुर। आजाद समाज पार्टी कांशीराम के जिला अध्यक्ष पद पर आशीष चौहान को नियुक्त किया गया। आशीष ने अपनी नियुक्ति पर वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए संगठन का विस्तार करने की बात कही है। आजाद समाज पार्टी के गोविंद खारीवाल पूर्व मध्य प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, विनोद यादव अंबेडकर इंदौर संभाग प्रभारी, आबिद हुसैन बरकाती इंदौर संभाग प्रभारी भीम आर्मी की अनुशंसा पर आजाद समाज पार्टी कांशीराम मध्य प्रदेश के जिला अध्यक्ष पद पर आशीष चौहान पिता रतनलाल चौहान ग्राम टिमायची जिला धार को नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति पर उन्होंने वरिष्ठ नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए धार जिले के पार्टी संगठन के वरिष्ठ गण युवाओं के मार्गदर्शक व संगठन की मंशा के अनुरूप कार्य करने साथ ही जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने की बात कही। उनकी नियुक्ति पर उनके इष्ट मित्रों व कार्यकर्ताओं ने बधाई दी।